उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीवाली से पहले कानून तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने पहले की प्रदेश सरकारों में कानून व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अब कोई भी माफिया या अपराधी कानून से खिलवाड़ नहीं कर सकता है।उन्होंने ये बातें प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित होटल ताज में आयोजित एक सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि कानून से कोई भी खिलवाड़ करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में राज्य के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था और इसकी पहचान दंगा प्रदेश, माफिया प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश के रूप में हो गया था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है।निवेश और पर्यटन के लिए बना अनुकूल माहौलयोगी आदित्याथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश और पर्यटन के लिए अनुकूल माहौल बन चुका है। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि ऐसा सिर्फ नीति और कारोबारी सुगमता से ही नहीं संभव हुआ है, बल्कि इसके लिए सरकार ने चरणबद्ध तरीके से काम किया है।
सबसे अहम तो ये रहा कि सरकार ने किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई जिसके चलते माफियाओं का आतंक खत्म हुआ है और यहां निवेश और पर्यटन के लिए बेहतर माहौल बना। प्रदेश में दंगा और अराजकता खत्म हो गई तो निवेशक भी आने लगे।पहले की सरकारों पर की तीखा टिप्पणीयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में त्यौहारों के नजदीक आने पर लोगों में डर हो जाता था और किसी अनहोनी की आशंका हो जाती थी।
लोगों को हमेशा यह डर बना रहता था कि कब कहां दंगा हो जाए। हालांकि अब स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में माफियाओं का आतंक था लेकिन अब माफिया की गर्दन पकड़ने का काम कानून कर रही है और हर किसी को सुरक्षित माहौल मिल रहा है।
दीवाली से पहले सीएम योगी की चेतावनी, कानून के साथ किया खिलवाड़ तो बख्शे नहीं जाएंगे
