BREAKING: 27 जाली नोट की गड्डियां बरामद, फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

हिसार। हिसार में पुलिस ने नकली पुलिसकर्मियों को जाली नोट के साथ पकड़ा है। सीआईए ने आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर दो गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को काबू किया। जिनके पास कुल 27 नकली नोट की गड्डियां बरामद हुई। प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500 -500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर अग्रोहा मोड की तरफ से आ रही स्विफ्ट और कोरोला दो गाड़ियों को काबू किया।

जिनमें 7 युवक सवार थे। कोरोला गाड़ी में एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी। जिस पर दीपक नाम की नाम प्लेट और साथ में बैठे व्यक्ति में सिपाही की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस टीम ने नाम पता पूछने पर कोरोला गाड़ी सवार सब इंस्पेक्टर वर्दी धारी ने अपना नाम पंजाब के खनौरी निवासी अनिल, सिपाही वर्दीधारी ने हसनगढ़ निवासी अजय बताया।

गाड़ी में पीछे सिविल ड्रेस में बैठे तीन युवकों ने जींद के बेलारखा निवासी रामानंद, हसनगढ़ निवासी आजाद और वार्ड नंबर 8 बरवाला निवासी संजय बताया। वही दूसरी स्विफ्ट गाड़ी में सवार युवकों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बेलारखा निवासी अजय और कैथल के कुराड गांव निवासी रमन बताया।

पुलिस की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास पिट्ठू बैग से कुल 27 नकली नोटों की गड्डियां बरामद हुई। प्रत्येक गड्डी के ऊपर और नीचे 500-500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले। उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले 3 गुणा नकली नकली रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते।

ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख 3 गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सिरसा, हिसार सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र, आदमपुर , सरसोद और मोडाखेड़ा में ठगी की 13 वारदातें कबूली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *