छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी

छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी


रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के कई युवा नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए खुद को सबसे सशक्त उम्मीदवार बताया है।

सूत्रों के अनुसार, रायपुर से प्रशांत सिंह ठाकुर, बस्तर से दीपिका शोरी, बिलासपुर से सन्नी केशरी, और भिलाई से उपकार चंद्राकर प्रमुख दावेदारों के रूप में उभरकर सामने आए हैं। इन सभी ने संगठन में अपनी सक्रियता और युवा मोर्चा में अपने योगदान को आधार बनाकर अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी जताई है।

प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर ये सभी नेता दिल्ली समेत राज्य के शीर्ष संगठन पदाधिकारियों और सत्ता में काबिज नेताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इन नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, संगठन की रणनीति और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस पद के लिए एक युवा, ऊर्जावान और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता का चयन किया जाएगा। अब देखना होगा कि किसके सिर पर प्रदेश अध्यक्ष का ताज सजेगा और युवा मोर्चा को नेतृत्व देने की जिम्मेदारी किसे मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *