विदिशा। दीपावली पर्व को देखते हुए विदिशा जिले में प्रशासन ने नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को बासौदा में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने साहू मावा भंडार से 90 किलो नकली पनीर और 45 किलो मावा जब्त किया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशों पर पूरे जिले में दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। खासकर दूसरे जिलों से आने वाले नकली मावा, पनीर आदि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में बासौदा में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन स्थित साहू मावा भंडार पर छापा मारा गया। यहां पर बिना किसी बिल के सवा क्विंटल पनीर और मावा के साथ अन्य खाद्य सामग्री भी मिली। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और जब्ती की कार्रवाई की।
इस दौरान एसडीओपी, खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, नापतौल और नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम विजय राय ने बताया कि जब्त किए गए पनीर और मावा की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
CRIME BREAKING: खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, नकली पनीर और मावा जब्त
