Crime Story: किशोरी को अगवा कर किया गैैंगरेप, मरा समझकर जंगल में फेंककर फरार हुए आरोपी…फिर…

अमृत समाचार / 14 October 2024 लखनऊ : चिनहट में सोमवार को नेचर्स कॉल लिए घर से निकली किशोरी को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। उसके साथ गैंगरेप कर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। फिर उसी के दुपट्टे से गर्दन और हाथ-पैर बांध कर बेसुध हालत में खेत में फेंक दिया।

घर न पहुंचने पर भाई तलाश करते हुए खेत पहुंचा जहां बहन बेहोशी की हालत में खून से लतपथ पड़ी मिली। उसकी हालत देख भाई समेत परिवार वाले फूट फूटकर रोने लगे। साथियों ने संभाला तो किसी तरह उसके हाथ पैर खोले और गोद में उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गैैंग रेप समेत पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।

सुबह चार बजे घर से निकली थी
चिनहट पुलिस के अनुसार, इलाके में रहने वाली पीड़ित कक्षा आठ की छात्रा है। उनकी बड़ी बहन ने बताया कि वह मायके से कुछ दूरी पर रहती है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे किशोरी उनके पास पहुंची और टॉयलेट जाने की बात कहने लगी। चार बजे वह घर से वॉक के लिए खेतों की तरफ निकली थी। सात बजे तक वापस नहीं लौटी तो घर के सभी लोगों ने तलाश शुरू की। तभी गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि खेत में बेसुध हालत में उनकी बहन मिली है। आनन-फानन उनका भाई पहुंचा तो देखा कि उसके दुपट्टे से हाथ-पैर को बांध दिया था। उसी से गर्दन बंधी हुई थी। कपड़ों पर खून के निशान थे।

आरोपियों की तलाश जारी
किशोरी की हालत देख उसे लेकर परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर गैैंग रेप का आरोप लगाया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सर्विलांस और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीन अलग-अलग टीमों को आरोपियों की पहचान व तलाश के लिए लगाया गया है।

मुंह पर स्प्रे किया, इसके बाद कुछ याद नहीं
किशोरी की बहन ने बताया कि जब अस्पताल में उसे होश आया तो पूछने का प्रयास किया। इस पर किशोरी ने बताया कि वह घर से बाहर नेचर्स कॉल के लिए जा रही थी। गांव के तीन लोग बाइक से पहुंचे। वह कुछ समझ पाती तब तक मुंह पर स्प्रे मार दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। उन लोगों ने गलत काम किया, उसके बाद क्या हुआ, कुछ याद नहीं है। बहन ने बताया कि पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *